व्यंग्य यात्रा की अंतर्राष्ट्री विडियो व्यंग्य गोष्ठी ने मचाई धूम
खाली समय के सदुपयोग की बनी मिसाल, 25 से अधिक व्यंग्यकार हुए शामिल
डाॅ देवेन्द्र जोशी
उज्जैन। कोरोना जनित लाॅक डाउन अवधि में जब सरकार के निर्देशानुसार देश के सभी लोग घर पर हैं ऐसे समय में प्रबुद्ध जन भी अपने घरों पर ही रहकर कोरोना महामारी को भारत से भगाने की कामना कर रहे हैं। इस खाली समय में रचनात्मक गतिविधियों से जुडे लोग अपनी - अपनी रचनाधर्मिता में आधुनिक तकनीक जैसे विडियो कान्फ्रेंसिंग, वाट्स एप चैटिंग, टाक टाॅक, ईमेल आदि का उपयोग कर अपने समय का सदुपयोग कर रचनात्मक गताविधियों को बढावा दे रहे हैं। पिछले दिनों इसी कालम में आप काव्य मंच की अन्तर्राष्ट्रीय कवि गोष्ठी का समाचार पढ चुके हैं। इसी क्रम में इन दिनों फेसबुक पर लाईव वाच पार्टी, ऑन लाईन प्रजेंटेशन आदि के कार्यक्रम खासे लोक प्रिय हो रहे हैं ऐसा ही एक प्रयास किया है देश के प्रतिष्ठित व्यंग्यकारों के वाट्स एप ग्रुप व्यंग्य यात्रा ने। अन्तर्राष्ट्रीय विडियो व्यंग्य संगोष्ठी के नाम से विगत सात दिनों से अनवरत जारी इस कार्यक्रम में ग्रुप के देश - विदेश में फैले सदस्य जिन्हें व्यंग्य यात्री नाम दिया गया है अपने व्यंग्य विडियों एडमिन को प्रेषित कर रहे हैं। जिन्हें एडमिन द्वारा एक निर्धारित प्रक्रिया के तहत पूर्व सूचना देकर ग्रुप में प्रसारित किया जाता है।
इस विडियो व्यंग्य पाठ की खासियत यह है कि विडियो प्रसारित होने के बाद उस पर प्रतिष्ठित व्यंग्यकारों द्वारा चर्चा भी की जाती है। अब तक इस विडियो गोष्ठी में देश के विभिन्न प्रांतों के 25 से अधिक व्यंग्यकार अपना व्यंग्यपाठ कर चुके हैं। इस समूचे नवाचार के प्रणेता हैं ग्रुप एडमिन डाॅ लालित्य ललित जिन्होंने सबको व्यंग्य के माध्यम से जोडकर एक मंच पर लाने का काम उन्होंने किया है। उनके इस कार्य में अन्य चार ग्रुप एडमिन भी सहयोगी भी हैं। वे हैं देश के लब्ध प्रतिष्ठित व्यंग्यकार और प्रसिद्ध व्यंग्य पत्रिका व्यंग्य यात्रा के यशस्वी संपादक प्रेम जनमेजय, डाॅ हरीश कुमार सिंह, सुनीता शानू और रणविजय सिंह। इससे पूर्व ग्रुप विडियो काव्य गोष्ठी का भी सफल आयोजन कर चुका है। लाॅक डाउन की समूची अवधि में ग्रुप ने अपनी रचनात्मक सक्रियता बनाए रखकर एक मिसाल पेश की। इसी से प्रेरित होकर अन्य समकक्ष ग्रुप भी इस तरह की गतिविधि के बारे में सोचने लगे हैं। इस ग्रुप की विडियो व्यंग्य गोष्ठी में व्यंग्य पाठ करने वाले व्यंग्यकार डाॅ हरीश कुमार सिंह द्वारा जारी सूची के अनुसार इस प्रकार हैं-सर्व श्री/श्रीमती1.सुनीता शानू 2.विवेकरंजन श्रीवास्तव 3. पिलकेन्द्र अरोरा4.रामकांत ताम्रकार5.हरीशकुमार सिंह6.लालित्य ललित7.आशीष दशोत्तर8.प्रभात गोस्वामी9.राजशेखर चौबे10.राजेश कुमार11.हरीश पाठक12.समीक्षा तेलंग13.अशोक व्यास14.रणविजय राव15.प्रेम जनमेजय जी16.वीना सिंह17.रमेश सैनी18.देवेंद्र जोशी19.सूरत ठाकुर20.टीका राम साहू21.आत्माराम भाटी22.अरुण अर्णव खरे23.मृदुल कश्यप24.जय प्रकाश पांडे25.सुदर्शन वशिष्ठ। अभी यह क्रम जारी है।