उज्जैन को शासकीय मेडिकल कालेज की तीव्र दरकार - भार्गव
उज्जैन। "कोरोना जंग की जद में उज्जैन जैसे शांत शालीन और धार्मिक नगर के आने से एक बात सूरज के उजाले की तरह साफ हो गई है कि उज्जैन में चिकित्सा सुविधाओं के अभाव ने ही इस नगर को रेड झोन की हालत में पहुंचाया है। नगर की इस दयनीय स्थिति के मद्देनजर इस संभागीय मुख्यालय वाली स्मार्ट सिटी में एक शासकीय मेडिकल कालेज का खुलना नितांत आवश्यक हो गया है जिसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम जन को आवाज बुलंद करनी चाहिए।" यह कहना है वरिष्ठ पत्रकार और सिटी प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्यों में से एक निरूक्त भार्गव का। भार्गव ने आज फ्री प्रेस जर्नल के उज्जैन एडिशेन में प्रकाशित अपनी मुख्य समाचार स्टोरी में यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया है। उन्होंने नगर के पूर्व एवं वर्तमान विधायक, उद्योगपति, समाजसेवी और पूर्व प्रशासनिक अधिकारी तथा केन्द्रीय मंत्री आदि के विचारों को समाहित करते हुए उज्जैन में शासकीय मेडिकल कालेज स्थापित करने पर बल दिया।